Dharm Aur Rajneeti : Dr. Ram Puniyani, Part-1

https://soundcloud.com/user-178511492/dharm-aur-rajneeti-part-1

श्रोताओं नमस्कार,
धर्म और राजनीति अपने आप में दो अलग-अलग चीज़े हैं| लेकिन जब राजनीति धर्म की आड़ लेकर आम जनता को आपस में बाँटना और लड़ाना शुरू करती है, तो फिर सपूर्ण मानवता का अस्तित्व खतरे में पड़ जाता है| बहाना होता है कभी गौवंश की रक्षा का, कभी लव-जेहाद का, या फिर कभी मंदिर मस्जिद का|
तो क्या एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें इस समस्या की जड़ों तक पहुँचकर इसका समूल नाश करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए? आइये सबसे पहले हम यह जानने की कोशिश करें कि वास्तव में राजनीतिक पार्टियों को क्यों धर्म का सहारा लेना पड़ता है? ऐतिहासिक तथ्यों/सन्दर्भों के साथ राम पुनियानी जी ने इस सम्बन्ध में अपनी बात रखी है| ये विडियो हमने साभार लिया है यूट्यूब चैनल “छात्र संसद” से| उम्मीद है ये कार्यक्रम आपको पसंद आएगा| इस पूरे वक्तव्य को हमने दो भागों में बांटा है, प्रस्तुत है इसकी पहली कड़ी|
यदि आपको यह कार्यक्रम पसंद आया हो, और आप चाहते हैं कि हम आपके लिए लगातार ऐसे ही कार्यक्रम बनाते रहें, तो हमारे डोनेशन पेज पर जाकर हमें आर्थिक सहयोग भी करें|


Leave a comment